सरकार द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात किए जाने पर बिफरे पत्रकार, दिया ज्ञापन
एमपी में पत्रकार पर पुलिस अधिकारी के पेशाब करने की घटना भी उद्वेलित कर गई मीडिया कर्मियों को

– दोनों मामलों में यूपी और एमपी के राज्यपालों को संबोधित ज्ञापन दिए एसडीएम को
कोंच। यूपी सरकार द्वारा प्रेस पर नियंत्रण रखने और प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात किए जाने से आक्रोशित स्थानीय पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी और आक्रोश जाहिर करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को दिया जिसमें सरकार के इस तानाशाही पूर्ण फरमान पर रोक लगाने की मांग की। पत्रकारों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
उधर, एमपी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ किए गए अमानवीय कृत्य पर भी लाल हुए मीडिया कर्मियों ने कृत्य की घोरतम शब्दों में निंदा करते हुए उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर एमपी के राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजा है।
तहसील परिसर में जुटे पत्रकारों ने एसडीएम अतुल कुमार को दिए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा विगत 16 अगस्त को पत्र संख्या 721/चौतीस-लोशि-5/2023 जारी किया गया जिसमें प्रेस पर नियंत्रण एवं पाबंदी हेतु दिशा निर्देश मंडलायुक्तों/ जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं।
पत्रकारों ने कहा कि उक्त आदेश के माध्यम से सरकार प्रेस की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगा कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जो नियंत्रण का प्रयास कर रही है वह लोकतंत्र के लिए घातक है और इससे सरकार की नाकामियों और सरकारी विभागों की कमियां व भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर नहीं हो सकेंगे।
पत्रकारों ने सरकार के इस तानाशाहीपूर्ण फरमान को तत्काल वापस लेने की मांग की है। वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पुलिस अधिकारी द्वारा वहां के पत्रकार के ऊपर पेशाब करने और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने की घटना पर भी मीडिया कर्मियों ने नाराजगी जताते हुए इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम दास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजाल खान, संजय सोनी, तरुण निरंजन, राजेंद्र यादव, अशफाक खान, हरिओम याज्ञिक, अतुल चतुर्वेदी, राहुल राठौर, दुर्गेश कुशवाहा, सौरभ मिश्रा, मृदुल दांतरे, दिलीप पटेल, नवीन कुशवाहा, हरीमोहन याज्ञिक, विवेक द्विवेदी, मोहम्मद यूसुफ, अरुण पटेल, सुंदरम सोनी, संजय यादव, विवेक चड्ढा, जयप्रकाश रावत, बांके सोनी, हरगोविंद खुराना, आनंद पांडे, मोहम्मद आलम, जहांगीर, गौरव तिवारी, देवेंद्र चौहान, सौरभ झा, राहुल पाटकर आदि पत्रकार मौजूद रहे।