उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
खेत पर कटाई करने जा रहा हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा

उरई (जालौन) कमसेरा मार्ग बना हादसों का अड्डा। आये दिन होते रहते हैं ऐसे हादसे। आपको बता दें कि इस घटना से पूर्व उरई से भिण्ड जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी जिसमें एक की बस के नीचे दब कर मृत्यु हो गई थी। और उसी जगह कमसेरा-बंगरा मार्ग पर शाम ढलते ही एक और हादसा होने से बाल-बाल बचा। बताया गया है कि हार्वेस्टर खेत में कटाई के लिए जा रहा था तभी बस पलटने वाले स्थान के पास हार्वेस्टर भी अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में जा गिरा। जिसमें चालक, परिचायक दोनों खेत में कूदकर सकुशल बच गए जिससे कोई चुटहिल नहीं हुआ। हार्वेस्टर चालक ने क्रेन मंगवाकर हार्वेस्टर को खाई से निकालने की कोशिश की जा रही थी।