थाना समाधान दिवस में तीन थानों में आई 10 शिकायतों में 2 का मौके पर हुआ निस्तारण

कोंच। कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर शुरू हुए थाना समाधान दिवस में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने लगे हैं। शनिवार को सर्किल के तीन थानों में आईं दस शिकायतों में दो का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। समाधान दिवस की खास बात यह रही कि शुक्रवार को गैरहाजिरी पर दस लेखपालों के खिलाफ जो वेतन कटने की कार्रवाई हुई थी। उसका असर राजस्व कर्मियों की शत प्रतिशत मौजूदगी के रूप में साफतौर पर दिखाई दिया।
कोतवाली में सीओ राहुल पांडे की अध्यक्षता एवं प्रभारी कोतवाल वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 3 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। सीओ ने अधीनस्थों से कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने बाली शिकायतों का मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण करें और यह तभी संभव है जब राजस्व और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय हो। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, अतुल शर्मा, नरेन्द्र बाबू, प्रेम किशोर, राम धीरज, सुयश पाठक, आरती निरंजन, आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
नदीगांव में एसडीएम अंकुर कौशिक की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष आर के सिंह की उपस्थिति में निपटे समाधान दिवस में दो प्रार्थना पत्र आए जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कैलिया में तहसीलदार नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता एवं एसएचओ अनिल कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुए समाधान दिवस में 5 समस्याएं आईं जिनमें मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।