उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एट थाना क्षेत्र के दो गांवों में आग से भीषण तबाही, फसल जलती देख गश खाकर गिरा खेत मालिक

कोंचसर्किल के एट थाना क्षेत्र के दो गांवों में खेतों में लगी आग ने भीषण तबाही मचाई है। हरदोई गुर्जर में हाईटेंशन लाइन से उड़ कर खेत में खड़ी फसल पर गिरी चिंगारी ने देखते ही देखते सौ बीघे की फसल को खाक कर दिया। तबाही देख खेत मालिक वहीं गश खाकर गिर गया जिसे आनन फानन अस्पताल भेजा गया। दूसरी घटना भी एट थाना क्षेत्र के गांव चमारी की है जहां थ्रेसिंग के दौरान अचानक गेहूं के सेका में आग लग गई और फसल के साथ साथ वहां खड़ी ट्राली भी आग की चपेट में आकर जल गई।

जानकारी के मुताबिक हरदोई गुर्जर गांव से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से खेतों में खड़ी गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कुछ ही देर में पचास बीघा फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बेकाबू आग ने सौ बीघे की फसल को जलाकर राख कर दिया। मौके पर आग से जली फसल को देखकर खेत मालिक गश खाकर वहीं गिर गया जिसे आनन फानन जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। किसान की हालत फिलहाल बेहतर बताई जा रही है।

घटना जिला मुख्यालय उरई से सोलह किमी तथा कोंच तहसील मुख्यालय से बारह किमी दूर एट थाना क्षेत्रांतर्गत आने बाले हरदोई गुर्जर गांव की है। जहां गांव के नजदीक खेतों से बिजली की हाईटेंशन लाइन की सप्लाई अन्य गांव के लिए जाती है। दोपहर के समय तेज हवा के कारण हाईवोल्टेज तार जब आपस में टकराए तो उनसे निकली चिंगारी सूखे खेत मे जा गिरी जिससे गेंहू की फसल में आग भड़क गई। आग की खबर सुनते ही खेत मालिक सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीएफओ और पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों और दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सौ बीघे की फसल आग में स्वाहा हो चुकी थी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराजा यादव ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने अपना काम बखूबी अंजाम दिया लेकिन आग का क्षेत्रफल ज्यादा होने के कारण उस पर काबू पाने में दो घंटे का समय लग गया। आग से हुए नुकसान का मंडी विभाग से सर्वे कराकर मुआवजा देने की बात अधिकारियों की ओर से की गई है। आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने राजस्व टीम को लगाया है। खेत मालिक राजीव प्रकाश ने बताया खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से करीब सौ बीघे की फसल जल कर राख हो गई है।

इधर, एट थाना क्षेत्र के ही चमारी गांव में खेत में गेहूं की कटाई के बाद लगाए गए सेके में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब आग लगी तब गेहूं की थ्रेसिंग का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। तभी अचानक से सेका जल उठा और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में भी आग लग गई और वह भी बुरी तरह जल गई। आग कैसे लगी, इसका अभी तक फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। खेत मालिक गोपालदास बाबा ने बताया की उसने खेत की दो बीघे की गेहूं की फसल को कटाई के बाद इकट्ठा करके सेका लगा दिया था जिसकी थ्रेसिंग की जा रही थी। तभी अचानक से आग लग गई जिससे पूरा सेका जल गया और ट्राली में भी आग गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक पूरी फसल व ट्राली जलकर राख हो चुके थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.