उचित रखरखाव न होने से बेजान हुए नगर के सीसीटीवी कैमरे

कालपी/जालौन। पुलिस की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराध और अपराधियों पर नजर रखने की कवायद बेकार गई। उचित रखरखाव न होने से मुन्ना फुल पावर चौराहे पर लगे कैमरे कुछ दिन बाद से ही बंद है।
मालूम हो कि नगर के संवेदनशील चौराहे मुन्ना फुल पावर पर अपराध और अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की पहल पर नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा 4 कैमरे लगाए गए थे जो इंटरनेट के माध्यम से कोतवाली प्रभारी के मोबाइल से जुड़े थे जहां से वह कभी भी जायजा लेते रहते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा में रिचार्ज बंद कर दिया था जिसके चलते कैमरा ने काम करना बंद कर दिया था और वह अनुपयोगी हो गए है आलम यह है कि अब देखरेख के अभाव में बंदरों ने भी उनको तोड़ मरोड़ दिया है जिससे प्रशासन का सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का उद्देश्य असफल हो गया है।
मालूम हो कि मुन्ना फुल पावर चौराहा नगर का बेहद महत्वपूर्ण स्थल है और नगर आने जाने वाले ज्यादातर लोग यहीं से होकर गुजरते हैं इतना ही नहीं नगर के ज्यादातर लोगों का भी यही से आना जाना है फिर भी फेसबुक चौराहे पर लगे कैमरों के प्रति पुलिस की लापरवाही समझ से परे है नगर निवासी डीके0 श्रीवास्तव कहते हैं कि यह चौराहा नगर का बेहद महत्वपूर्ण स्थल है जहां पर बैंक विद्यालय तथा टैक्सी स्टैंड भी है जिसके चलते यहां से छात्राओं महिलाओं के अलावा बाहर से भी लोगों का आना-जाना बना रहता है ऐसे में यह कैमरे बेहद महत्वपूर्ण थे प्रशासन को इन्हें चालू रखने की आवश्यकता है।