ग्राम नबीपुर में बारिश के कारण गरीब का गिरा मकान

नबीपुर/जालौन। लंबे समय से बारिश होने से कई किसानों व कई मकान ग्रामीण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हो गए है। ऐसा ही मामला जनपद जालौन के जालौन विकासखंड के ग्राम नबीपुर में कुछ कच्चा कुछ पक्का मकान गिरने से बकरी व मकान मालिक को चोटे आई है।
जब मीडिया की टीम नईम के घर पहुंची तो नईम ने बताया के मैंने प्रधान व लेखपाल को फोन पर सूचना दी थी जिससे लेखपाल साहब आकर मकान देखकर चले गए जबकि मेरे पास अब रहने के लिए भी कोई साधन नहीं है अब मेरी जवान बच्ची वह बच्चे व पशुओं को रहने की जगह नहीं है। और मीडिया को बताया की अब हम लोग का नुकसान बहुत ज्यादा हो गया।
बड़ा सवाल ये उठता जब राजस्व विभाग के लेखपाल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया अब देखना यह है आला अधिकारी इस गरीब को छत दिला पाते हैं या नहीं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हर गरीब की कच्चा छत को पक्की छत बनाने का काम कर रहे हैं। बड़ा सवाल ये उठता है की उच्च अधिकारी इस गरीब को रहने के लिए छाया कर पाते या नहीं।
बड़ी बात तो यही मीडिया टीम ने तहसीलदार जालौन को फोन पर बताया फिर भी अभी तक कोई भी अधिकारी उनको पन्नी या आधी आश्वासन देने नहीं पहुंचे अब देखना यही है कि इस गरीब को झोपड़ी मिलती है या नहीं।