माधौगढ़/जालौन। पुलिस अधीक्षक ने माधौगढ़ सर्किल का मुआयना करते समय अपराधों में कमी और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तत्परता दिखाने के लिए सीओ की तारीफ की। वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन कराने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जमकर सराहना की। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने माधौगढ़ सर्किल का मुआयना करते हुए महिला संबंधी अपराध, पाक्सो एक्ट के बारे में थानावार जानकारी ली। लंबित विवेचनाओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान उन्होंने कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, रजिस्टर नंबर आठ आदि को चेक किया। मालखाने का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए। बाजार में नियमित गश्त कर मास्क आदि का निरीक्षण करें व लापरवाही करने वालों का चालान करें। इस दौरान सीओ संजय शर्मा, कोतवाल सुनील यादव सहित रेंढऱ, रामपुरा और गोहन के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।