कालपी/जालौन। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते कालपी नगर के मोहल्ला मिर्जामंडी व नई बस्ती में पाए गए दो अलग अलग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा चार वार्डों की वार्ड निगरानी समिति के साथ बैठक की। देश में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है।
पहले कालपी नगर में सात व कदौरा कस्बे में एक कोरोना पाजीटिव मरीज पाए जाने के बाद सभी मरीज ठीक जरूर हो गए लेकिन नगर के जुलैहटी बड़ी मस्जिद के पीछे मिर्जामंडी की महिला को डिलेवरी के दौरान कोरोना पाजीटिव पाए जाने के अगले दिन 5 जून को बिजलीघर रोड नई बस्ती में दमन से आए एक युवक को कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद शासन द्वारा जिले के नोडल अधिकारी एडिशनल डायेरक्टर महिला एवं बाल विकास धर्मेंद्र कुमार द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार, चैयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आरआई रामभवन सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी, सफाई लिपिक शिशुपाल सिंह की मौजूदगी में जुलैहटी स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे मिर्जामंडी हाट स्पाट एरिया की जानकारी ली गई।
इसके अलावा बिजलीघर रोड स्थित बलवान की दुकान के समीप नई बस्ती में कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद हाट स्पाट एरिया का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में नगर की चार वार्डों की निगरानी समिति के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।