– एक सप्ताह से मोटर खराब होने से नहीं हुई सप्लाई
– रात रात भर जागकर ग्रामीण पेयजल के लिए भटकने पर मजबूर
मुहम्मदाबाद/डकोर। कहने को तो डकोर विकास खंड क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी की टंकी और नलकूप है मगर इनका फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। विभाग की उदासीनता का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
मुहम्मदाबाद में स्थित दोनों नलकूपों की मोटर एक सप्ताह से फुंकी पड़ी है। इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। वहीं गांव में लगे हैंडपंप भी जवाब देने लगे हैं। गांव में लगे अधिकतर हैंडपंपों का पानी खारा होने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों ने समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई है।
ज्ञात हो कि डकोर विकास खंड क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव मे ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए एकल पेयजल योजना के तहत जल संस्थान द्वारा दो नलकूप और दो पानी की टंकी लगाई गई हैं। दोनों नलकूपों से मुहम्मदाबाद गांव के अलावा कुसमिलिया गांव के ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति मिलती है।
गांव निवासी ग्रामीण मुहम्मद अब्बू, जावेद अख्तर, रफाकत उल्ला, भइयालाल, सुंदर लाल, जगत राजपूत, विनीत, अमरजीत, महावीर, जगदीश आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत सप्ताह से दोनों नलकूपों की मोटर व स्टार्टर खराब पड़े हैं। कई बार इसकी शिकायत अवर अभियंता से की है लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा मोटरों व स्टार्टर को ठीक नहीं कराया गया है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे लगे अधिकतर हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं और हैंडपंप लगे हुए हैं तो वह खारा पानी दे रहे हैं। ग्रामीणों को रात रात भर जागकर पास के गांवों से पेयजल की की व्यवस्था करनी पड़ रही है। वहीं कुंओं की सफाई न होने से उनका पानी भी दूषित हो गया है। एक सप्ताह से आपूर्ति बाधित रहने के कारण पेयजल की समस्या गहराती जा रही है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अवर अभियंता जल संस्थान से की है लेकिन लापरवाही के चलते नलकूपों की मोटर व स्टार्टर अब तक ठीक नहीं किए गए हैं जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नलकूप में आई कमी को दूर करके पानी की आपूर्ति बहाल की जाए।