कालपी/जालौन। कालपी नगर के मोहल्ला मिर्जामंडी में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के संपर्क में आए कालपी के 52 लोगों के सैंपुल जांच के लिए भेजे गए। इसके साथ ही 5 जून को नई बस्ती में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए इलाहाबाद बैंक मंडी शाखा कालपी व कोरोना संक्रमित परिवार के नौ लोगों सहित कुल 44 लोगों को जांच के लिए जिला मुख्यालय उरई भेजा गया। वहीं कालपी नगर के नई बस्ती में दमन से अपनी पत्नी व ढाई साल के बच्चे के साथ 25 मई को श्रमिक एक्सप्रेस से उरई उतरने के बाद बेनीमाधव तिवारी आटा क्वारंटीन सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक टैंपो से उक्त युवक कालपी में अपने घर आया था तथा 2 जून को इन तीनों लोगों सहित अट्ठारह लोगों को कोरोना जांच के लिए भेजा गया था जिसमें उक्त युवक संक्रमित पाया गया। बताया जाता है कोरोना संक्रमित व्यक्ति दमन में बर्फ का गोला बेचने का काम करता था।
बैंक में बंद रहा कामकाज :
कालपी के मुख्य बाजार की मंडी शाखा के नौ लोग जांच में जाने के बाद बैंक में कामकाज बंद रहा तथा पूरी बैंक को सेनेटराइज कराया गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमित युवक की माता ग्राम कुटरा में जाने के बाद उक्त गांव के लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।