– कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के आसपास के इलाके में स्वास्थ्य टीम करेगी तीन दिन सर्वे कोंच/जालौन। कस्बे के गांधीनगर इलाके में सिंहवाहिनी मंदिर से पहले रेल लाइन के किनारे की आबादी में रहने बाली एक महिला के पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस पूरे इलाके जिसे कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है, में स्वास्थ्य टीम द्वारा घर घर जाकर सर्वे कर रही है कि कहीं किसी घर में ऐसेे ज्यादा बीमार तो नहीं हैं जिन्हें मेडिकल सुविधा देने की जरूरत हो। सीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार शुक्ला द्वारा गठित की गई सर्वे टीम के प्रभारी मैत्री प्रभाकर एवं विद्या देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर घरों के सदस्यों का पूरा वायोडाटा तैयार करने में जुटे हैं जिसमें यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जो बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, जुकाम आदि तो नहीं है। शुक्रवार से शुरू हुए इस सर्वे में लगी आधा दर्जन टीमों ने अब तक 335 घरों के तकरीबन 1421 लोगों का वायोडाटा एकत्रित किया गया है और जरूरत पडऩे पर थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया। मिली जानकारी में अभी तक फिलहाल किसी में भी ऐसा कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया जिसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिए जाने की आवश्यकता समझी जाए। डॉ. शुक्ला ने बताया कि अभी सोमवार को बचे हुए और घरों का भी सर्वे किया जाएगा।