उत्तर प्रदेशहरदोई

कछौना क्वारंटाइन सेंटर पर रुके दो प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी

जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 107
कछौना/हरदोई। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा लगातार जारी है। शनिवार को कछौना नगर में स्थित जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे दो प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि कछौना विकास खण्ड के खजोहना निवासी रईस पुत्र मंगरे उम्र 24 वर्ष व फुरकान पुत्र नफीस उम्र 21 वर्ष 28 मई को थाणे (महाराष्ट्र) से बनारस के लिए ट्रेन से निकले जोकि 31 मई को रात्रि 8 बजे बनारस पहुँचे। फिर वहां से रात्रि को ही रोडवेज बस द्वारा लखनऊ के लिए निकले जोकि 1 जून को सुबह 11 बजे लखनऊ पहुँचे। फिर दोनों लोग वहां से निजी वाहन (कार) द्वारा अपने घर के लिए निकले।
तत्पश्चात लोगों द्वारा बताए जाने पर उसी दिन (1 जून) दोनों लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचे वहाँ से थर्मल स्क्रीनिंग होने के पश्चात दोनों को जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। जहां से 4 जून को दोनों की जांच हेतु सैंपल लखनऊ भेजा गया जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पॉजिटिव मरीज मिलने से नगर प्रशासन में हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य प्रशासन ने आनन-फानन में दोनों को एम्बुलेंस द्वारा मलिहामऊ स्थित कोविड अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। इन दोनों मरीजों को लेकर विशेष तथ्य यह रहा कि दोनों में कोरोना संबंधित कोई भी लक्षण नहीं दिखे। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से नगरवासी व क्षेत्रवासी समेत प्रशासन सकते में हैं। इन दो मरीजों को मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 107 हो गई है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी विकास सिंह “एलटी” ने बताया कि क्षेत्रवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को अपनाना होगा, नहीं तो कोरोना वायरस को समुदाय में फैलने से रोकना असंभव होगा। उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा बताये गये दिशा-निर्देशों का सही ढंग से पालन करने को कहा, जिसमें विशेषकर अगर कहीं भी ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी भी नजर आये तो वह अपने क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्य को तुरन्त सूचित करे और साथ ही निगरानी समिति के हर सदस्य को सक्रिय रहने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने सभी से आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकलने और घर से निकलते समय अपने चेहरे को मॉस्क अथवा किसी कपड़े से ढककर ही निकलने की सलाह दी एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button