– केवल पात्र व्यक्तियों को ही भोजन कराया जाये- नोडल अधिकारी कछौना/हरदोई। कोविड-19 महामारी के दौरान नगर में संचालित हो रहीं सामुदायिक रसोई का शनिवार को विशेष सचिव/नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई में साफ-सफाई व भोजन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए नगर पंचायत प्रशासन की सराहना की और रसोई में केवल पात्र व्यक्तियों को ही भोजन कराये जाने के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्यों से उनके मोहल्ले में होम क्वारंटाइन हुए प्रवासियों के बारे में जानकारी लेकर सभी सदस्यों को उनके दायित्वों को लेकर एक बार पुनः जागरूक किया।
साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी को नगर में बिना मॉस्क लगाये या बिना चेहरे को ढके हुए भ्रमण कर रहे लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी डॉ. प्रकाश गोपालन, लिपिक जय बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राय सिंह, सभासद जमील अहमद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुमकुम, मेराज अहमद, प्रदीप समेत अन्य नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।