उत्तर प्रदेशहरदोई

जिलाधिकारी ने पाली में संचालित क्वाइंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

हरदोई/रितेश मिश्रा। नगर पंचायत पाली में सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज पाली में संचालित क्वाइंटाइन सेंटर के निरीक्षण में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उप जिलाधिकारी सवायजपुर मनोज कुमार सागर को निर्देश दिये कि क्वाइंटाइन सेंटर में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली जैसे रेड जोन से आये प्रवासी श्रमिकों को अलग कमरों में रखा जाये और उनके शौचालय भी अलग करा दें और प्रत्येक प्रवासी श्रमिक के सैम्पल की जांच आवश्यक कराये है तथा क्वाइंटाइन सेंटर से घर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराते हुए बस आदि वाहन के माध्यम से उनके गांव भेजें और 21 दिन के लिए होम क्वाइंटाइन किया जायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमिकों के कमरों में पेयजल की व्यवस्था कराये और उन्हें दोनों समय नाश्ता एवं गुणवत्ता परक भोजन दिया जाये। इस अवसर पर उन्होने चिकित्सकों, लेखपालों, पुलिस कर्मी एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित ली तथा निर्देश दिये सभी कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर क्वाइंटाइन सेंटर पहुंच कर अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार सिंह, तहसीलदार सवायजपुर, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल, कानूनगों, चिकित्सक, पुलिस एवं सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पाली में नगर पंचायत पाली की ओर से आयोजित कोरोना निगरानी समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित आंगनबाडी कार्यकर्तियों से कहा कि अपने वार्ड के मोहल्लों में चोरी-छिपे आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर कड़ी निगरानी रखें और जो किसी भी प्रवासी की चोरी-छिपे आने की सूचना प्राप्त हो तत्काल अपने वार्ड के सभासद, अधिशासी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को सूचित करें।
उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी ऐसे लोगों के घरों पर तुरन्त जाकर उक्त प्रवासी के बारे में जानकारी हासिल करें और अगर वह अपनी जांच कराकर आया है तो उसे 21 दिन के लिए होम क्वाइंटाइन करें और उसके घर के बाहर निर्धारित पोस्टर लगाये और उक्त प्रवासी का नाम, कहां से आया, क्या करता था, आधार एवं खाता संख्या आदि दर्ज करें और हर दूसरे दिन उस व्यक्ति के घर जाकर बाहर से ही उसके व उसके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा 21 दिन पूर्ण होने पर उक्त व्यक्ति के नाम के सामने क्रास लगा दें तथा सभासदों से तालमेल मिलाकर कोरोना निगरानी समिति को सक्रिय बनायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी वार्ड के भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करें कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाये तथा बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और अगर उनके घर के आस-पास कोई प्रवासी श्रमिक बिना जानकारी दिये आया है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करायें ताकि उक्त व्यक्ति की शीघ्र जांच कराई जा सके और उसे 21 दिन के लिए होम क्वाइंटाइन किया जाये ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
प्रशिक्षण में सभासदों द्वारा प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड न बनने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने वार्ड के ऐेसे लोगों की सूची तैयार कर उप जिलाधिकारी को दें जो अपात्र एवं सक्षम है और खाद्यान्न का लाभ ले रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐेसे लोगों के कार्ड निरस्त कर प्रवासी श्रमिकों के कार्ड बनायें जायेगें। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी से कहा कि कोरोना का कोई ईलाज नही है तथा इससे सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता एवं बचाव अति आवश्यक है।
इसलिए अपने को सुरक्षित रखते हुए प्रत्येक दिन प्रयोग किये 5 साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ अवश्य धोते रहे। जिलाधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, तहसीलदार, थानाध्यक्ष पाली धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त सभासद एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button