उरई/जालौन। कोरोना वायरस के वैश्विक संकट-काल में समाज और देश को बचाने के लिए समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस टीम, समाजसेवियों की सेवा-निष्ठा के लिए विश्वमानवाधिकार परिषद व अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज ने सम्मान अभियान की शुरुआत की। इसी सिलसिले में आज जिले की तेज तर्रार कोरोना-योद्धा महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता को विश्वमानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ डॉ प्रियंक शर्मा ने उनको स्मृति चिन्ह व कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर से हम अभी तक बचे हुए हैं तो यह उन कोरोना वॉरियर्स की मेहनत का नतीजा है। लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे अनवरत काम करने वाले इन योद्धाओं को विश्वमानवाधिकार परिषद सलाम करता है। विदित हो कि महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता लगातार महिलाओं, छात्राओं को जागरूक कर रही है उनकी सुरक्षा में दिनरात एक किये हुए है। डॉ प्रियंक शर्मा ने दिन-रात मानवता की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमआर अंसारी के निर्देशन में शुरू किया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान, एक विनम्र प्रणाम है। यह लगातार चलेगा। इस अवसर पर कोर कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएएस जामा, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कुसुम सक्सेना, राष्ट्रीय महासचिव आशीष कौशिक, जिला अध्यक्ष यूथ प्रकोष्ठ मृदुल साकेत नीखरा, दीपक वर्मा, मनोज यादव ने कोरोना योद्धाओ के इस प्रकार के जज्बे को सलाम किया।