कालपी। कालपी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने कालपी, आटा, कदौरा व चुर्खी थाने का ओआर के दौरान कालपी कोतवाली क्षेत्र में लंबित 74, आटा थाने में लंबित 20, कदौरा थाना क्षेत्र की 18 तथा चुर्खी थाना क्षेत्र की 21 कुल 133 लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए अधीनस्थों के पेच कसे तथा अपने अपने हलका क्षेत्र के अपराधियों को चिह्नित करके पकडऩे के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई दिनेश कुरील, एसओ आटा जेपी पाल, एसओ कदौरा जितेंद्र सिंह, चुर्खी एसओ, सुनील सैनी, रविशंकर मिश्रा, रामवीर सिंह, कमल प्रताप, कमल किशोर, गजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अजय कुमार सिंह, जगत यादव सहित बड़ी संख्या में उपनिरीक्षक मौजूद थे।