– अधिशाषी अधिकारी ने बाजार का किया निरीक्षण कदौरा/जालौन। नगर कदौरा में लाक डाउन- 5 में मिली आंशिक छूट में बाजार खोलने का समय आठ से पांच बजे तक किया गया था जिसके प्रथम दिन बुधवार को अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार द्वारा टीम सहित बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए लोगों सहित लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदार खेमचंद्र शमीम, कमलेश, दिनेश, पंकज, अनिल आदि लोगों पर कार्रवाई करते हुए चौबीस सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया जिससे नगर बाजार में हडक़ंप मच गया। बाजार में हिदायत देते हुए निर्देश दिए गए कि कोई भी दुकानदार व लोग बिना मास्क के बाजार में नहीं दिखना चाहिए। साथ ही नियमबद्ध तरीके से ही लोग अपनी दुकानें खोले अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार सभी लोग नियमों का पालन करें। वर्तमान लाक डाउन में बाजार का समय केवल परिवर्तित हुआ है लेकिन बाकी नियम जैसे के तैसे रहेंगे। सभी मास्क लगाएंगे व नियमों के विरुद्ध कोई दुकान न खोले। इस दौरान लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी, अजय कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
इनसेट– बिना मास्क लगाए युवकों से वसूला जुर्माना जालौन। बिना मास्क पहनकर बाजार में घूमने वाले युवकों के खिलाफ बुधवार को चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित ने सघन अभियान चलाया। बाइक पर बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे युवकों को रोककर चैकी इंचार्ज ने न केवल उन्हें दंडित किया बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूला। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे युवकों से लगभग पंद्रह सौ रुपए जुर्माना वसूला गया।