– सीएचसी में नवजात की मौत पर पीड़ित द्वारा कार्यवाही की लगाई गई गुहार कदौरा/जालौन। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में निरीक्षण को पहुंचे डिप्टी सीएमओ डा. एसडी चौधरी द्वारा केंद्र में मरीजों के लिए संचालित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें ओपीडी सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा गया। निरीक्षण की सूचना लगते ही केंद्र में पहुंचे नगरवासी पीडि़त द्वारा अधिकारी से गुहार लगाकर कहा गया कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई थी जिन्होंने स्वयं उपचार न करते हुए बच्चे के मुंह में नली सफाई कर्मी महिलाओं से डलवाई जिससे नवजात की हालत बिगड़ गई एवं हालत बिगडऩे के बावजूद नर्स द्वारा बच्चे का उपचार नहीं किया गया। स्वयं पीडि़त के कहने पर बच्चे को रिफर किया गया जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन व सीएमओ को लिखित दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पुन: परिजनों द्वारा केंद्र निरीक्षण में पहुंचे डिप्टी सीएमओ से शिकायत की गई जिन्हें अधिकारी द्वारा लाक डाउन का हवाला देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। वहीं डिप्टी सीएमओ द्वारा बताया गया कि निरीक्षण कर ओपीडी सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं जिससे मरीजों को कोई परेशानी न हो। मौके पर डा. अशोक चक, डा. विशाल सचान, प्रतिज्ञा साहू, फार्मेसिस्ट राजकुमार मिश्रा, पप्पू, रमाकांत यादव, अनीस आदि स्टाफ मौजूद रहा।