हरदोई/रितेश मिश्रा। सवायजपुर प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम सवायजपुर को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा एक सप्ताह के अंदर यदि समस्याओं का समाधान न हुआ तो भाकियू कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे। ज्ञापन में अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोर गांव में दबंगों द्वारा स्टे आर्डर होने के बावजूद भी मुकेश कुमार की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने। तथा वावन विकासखंड के पकरी गांव में मार्ग पर अतिक्रमण करने व गांव में फैली गंदगी की साफ सफाई कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान बावन ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह उपाध्यक्ष संदीप दीक्षित मौजूद रहे।