हरदोई/रितेश मिश्रा। परिजनो को चकमा देकर शाहाबाद से प्यार का इजहार करने अपने प्रेमी की दलहीज तक पहुंची प्रेमिका की भावना की कद्र करते हुए प्रेमी ने वार्ड के सभासद समेत थाना अध्यक्ष से शादी कराने की गुहार लगाई जिस पर दोनो पक्षों को बुलाकर उनकी सहमति से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों की शादी संपन्न हुई। पाली कस्बे के काजीसराय मोहल्ले के सभासद अजीत गुप्ता के मुताबिक मोहल्ला निवासी चेतराम अपने परिजनों के साथ पंजाब प्रांत के एक ईट भट्ठे पर काम करता था। यहीं पर शाहाबाद के बासिद नगर मोहल्ले के रहने बाले ओमेन्द्र कश्यप भी अपने परिजनों समेत काम कर रहे थे एक ही जनपद और जाति के होने की वजह से दोनों परिवारों के बीच काफी घनिष्ठता इसी दौरान ओमेंद्र कश्यप की पुत्री राम बेटी और चेतराम साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए न जाने कब एक दूसरे के करीब आ गए इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। लॉक डाउन की वजह से अपने अपने घरों को लौटे दोनों परिवारों के बाद दोनों प्रेमी युगल में एक दूसरे से मिलने आपने लगे आखिरकार रामबेटी अपने परिजनों को चकमा देकर पाली नगर में अपने प्रेमी के घर आ पहुंची।इसके बाद चेतराम ने अपने वार्ड के सभासद अजीत गुप्ता के समक्ष अपनी पूरी प्रेम कहानी बाकी उसके बाद सभासद ने थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह से बात की श्री सिंह ने दोनों परिजनों को बुलाकर समझाने के पश्चात उनकी रजामंदी से नगर के सुविख्यात धार्मिक स्थल पंथवारी देवी मंदिर प्रांगण में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह संपन्न कराने के बाद प्रेमी युगलों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया।