उत्तर प्रदेशझाँसी

निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर जनसत्ता दल लोक० के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को शरबत पिलाया

झांसी। आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक झांसी के तत्वधान में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग के सामने शिव परिवार मंदिर कानपुर रोड पर जिलाध्यक्ष डॉ मधु पाल सिंह के नेतृत्व में सभी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने शीतल शरबत वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ मधु पाल सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देश के सभी मानव भयभीत हैं जिस को ध्यान में रखते हुए कहां की हर व्यक्ति का दायित्व बनता है। वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस महामारी से बच सकते हैं क्योंकि यह बीमारी का कोई वैक्सीन अभी तक निर्मित नहीं हो पाई है इसका केवल बचाव ही उपाय है। प्रत्येक व्यक्ति मास्क एवं हाथों को हर आधे आधे घंटे में साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें और परिवार के 10 वर्ष के आयु से कम के बच्चे बा 60 वर्ष की आयु से ऊपर के बुजुर्ग लोगों का ध्यान जरूर रखें।
इस अवसर पर रायकवार रमन दास जी हनुमान दास जी रणधीर सिंह प्रमोद कुमार रितेश भारद्वाज वीरेंद्र ठाकुर संदीप सिंह परिहार कुलदीप सिंह योगेंद्र यादव अजय सिंह शुभम शर्मा चंद्र प्रकाश अहिरवार विकेश अरोरा देवेंद्र सेंगर गौरव साहू हर्ष प्रताप अमित सिरोठिया फरहाद खान मजहर खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button