उत्तर प्रदेशझाँसी

जिलाधिकारी ने झांसी-खजुराहो राजमार्ग निर्माण तथा बीना-पनकी पाइप लाइन के निर्माण कार्य के संबंध की समीक्षा बैठक

किसानों के भुगतान की फाइल जल्द ही पूर्ण हो अन्यथा संबंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही – जिलाधिकारी
झांसी। खजुराहो राजमार्ग के निर्माण में किसानों का लंबित भुगतान अभियान चलाकर दिलाया जाए ताकि प्रोजेक्ट अपने नियत समय माह नवंबर 2020 तक पूर्ण हो सके। बीना-पनकी पाइप लाइन के निर्माण में संबंधित एसडीएम प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करते हुए किसानों को आश्वस्त करें कि माह जून में भुगतान हो जाएगा। कार्य बाधित ना हो। यह निर्देश जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में झांसी-खजुराहो राजमार्ग निर्माण तथा बीना-पनकी पाइपलाइन के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए दिए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट के तहत किसानों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित हो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना-पनकी पाइपलाइन के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद झांसी की मऊरानीपुर तहसील के 49 गांव, गरौठा तहसील के 14 तथा टहरौली तहसील के 8 गांव प्रभावित हो रहे हैं। संबंधित एसडीएम उक्त ग्रामों के ग्रामीणों से बात कर ले और उन्हें आश्वस्त करें कि माह जून 2020 तक आपको पैसा मिल जाएगा। अतः कार्य चालू रखें, इसे बाधित ना होने दें।
उन्होंने बताया कि लगभग 356 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन है उत्तर प्रदेश में 80% तथा मध्य प्रदेश में 20% कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने तीनों तहसीलों के एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर अपने क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करें और ग्रामीणों से बात करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं। झांसी- खजुराहो राजमार्ग जिसकी लंबाई 76 किलोमीटर हैऔर 62% कार्य पूर्ण हो गया है। तहसील झांसी के 7 गांव तथा तहसील मऊरानीपुर के 26 गांव अभी ऐसे हैं जहां किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। लगभग 32 करोड की धनराशि अवशेष है जिसका वितरण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि उक्त किसानों के भुगतान की फाइल आज ही पूर्ण हो जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने एसडीएम मऊरानीपुर को ताकीद करते हुए काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि 26 गांव के किसानों से बात करें ताकि प्रोजेक्ट सही समय पर पूर्ण हो सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम श्री राम अक्षयवर चौहान, बी प्रसाद, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ गजेंद्र कुमार निगम, डीजीएम स्वप्निल वराड़कर, प्रोजेक्ट लीडर नीरज जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई बालचंद, मुकेश कुमार सहित जल निगम, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button