– स्थानीय जरूरतमंदों के अलावा प्रवासी श्रमिकों की भी जरूरतें पूरी कीं कोंच/जालौन। गणेश सेवा समिति द्वारा सही मायने मेें दो महीनेे तक जो सेेवा कार्य किए हैैं वेे श्लाघनीय हैं। समिति नेे पहलेे स्थानीय जरूरतमंदों की भूख मिटानेे में अग्रणी भूमिका निभाई इसके बाद जब गैैर प्रांतों सेे प्रवासी श्रमिकों का मेला आना शुरू हुआ तो नेशनल हाईवे औैर उरई रेलवेे स्टेेशन पर जाकर उन्हें भोजन पानी उपलब्ध कराया। पहले सीता रसोई चलाकर तकरीबन चालीस दिन तक गरीबों को घर घर जाकर भोजन के पैकेट और सूखी भोजन सामग्री के पैकेट वितरण किए, इसके बाद जब मुंबई, राजस्थान, दक्षिण भारत के राज्यों, दिल्ली, पंजाव या अन्य प्रांतों से प्रवासी श्रमिकों के आनेे का सिलसिला शुरू हुआ तो पिंडारी एनएच पर उनको भोजन पानी की व्यवस्था की। इसके बाद जब श्रमिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो समिति के कार्यकर्ताओं की टीम समिति के अध्यक्ष सुधीर सोनी, क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी, सभासद अमित यादव, सुशील दूरवार, जगराम चांदनी, लोकेन्द्र ठाकुर, गामा अग्रवाल, क्रांति पाटकर, रेवती रमण आदि नेे उरई रेलवे स्टेशन पर भोजन पानी नाश्ता आदि का वितरण पांच दिनों तक किया है। समिति के कार्यों की लोग भूरि भूरि सराहना कर रहेे हैं औैर उन्हेें सच्चा कोरोना योद्घा बता रहेे हैं।