उत्तर प्रदेशजालौन

अभिनंदन से गदगद हुए कोतवाल, न्याय के लिए चौबीस घंटे दरवाजे खोलने का दिया आश्वासन

माधौगढ़। कोरोना काल में जिस तरह से पुलिस की दागदार छवि धुली है उसके बाद जगह जगह पुलिस कर्मियों का स्वागत और अभिनंदन हो रहा है। पुलिस के लिए पहली बार यह बदलाव की बयार है। यही आम जनता जो कभी पुलिस को भला बुरा कहती थी अब वही उसके गले में माला डालकर उसका अभिनंदन कर रही है। आखिर अभिनंदन करें भी क्यों न कोरोना संकट में पुलिस ने काम ही एेसे किए हैं। कोरोना काल में जिस मरीज को छूने के लिए उसके घर के लोग राजी नहीं थे उसे पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों से अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया। जो बुजुर्ग दवाई के अभाव में तड़प रहा था। उसे अपने तरीके से अपने पैसे से दवाई पहुंचाने का काम किया। भूख से बिलख रहा परिवार,किसी अपने का नहीं बल्कि पुलिस की बाट जोहता था। इसे बखूबी पुलिस ने अपना फर्ज समझकर निभाया। इन्हीं कार्यों की बदौलत पुलिस कर्मी वास्तव में कोरोना योद्धा के असली हकदार साबित हुए हैं। इनका सम्मान किया जाना उनके गुरुर को बनाए रखने के लिए जरूरी भी है। खकसीस गांव में रेंढऱ कोतवाल अशोक वर्मा और उनके साथी पुलिस कर्मियों का संजीव तिवारी उर्फ बाबा क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आधा सैकड़ा ग्रामीणों के बीच फूलों की बारिश कर उनका अभिनंदन किया। समाजसेवियों ने बंगरा मंडल अध्यक्ष अमित बादल और पत्रकार प्रिंस द्विवेदी का भी सम्मान किया। इस दौरान प्रिंस द्विवेदी ने कोरोना संकट में पुलिस के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख कर, उन्हें नए योद्धा के रूप में बताया। वहीं मंडल अध्यक्ष अमित बादल ने पुलिस कर्मियों की तारीफ करते हुए उन्हें असली हीरो बताया। इस अभिनंदन से खुश कोतवाल अशोक वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि उनके दरवाजे न्याय के लिए दिन रात खुले हुए हैं। विश्वास दिलाते हैं कि किसी को हताश और निराश नहीं किया जाएगा। इस दौरान स्मार्ट विजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा, धीरज दुबे, ननकू कुशवाहा, राजू पांडेय बरगुवां, लोकेंद्र कक्का, शैलेंद्र, शिववीर रूरा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button