जालौन। प्रशासन ने शासन के निर्देश के बाद बाजार के खुलने के समय में वृद्धि कर दी है। बुधवार से नगर का बाजार आठ घंटे के लिए खोला जाएगा जिससे बाजार में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मंगलवार को बाजार में उमड़ी भीड़ व शासन के निर्देशों को देखते हुए उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने नगर के बाजार खुलने के समय में मामूली बदलाव कर दिया। बुधवार से नगर का बाजार सुबह नौ से सांय पांच बजे तक खुलेगा। इस दौरान दुकानदारों को सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना व कराना होगा। होटलों पर किसी भी व्यक्ति को खाने की इजाजत नहीं होगी। पान की दुकानों पर तंबाकू युक्त गुटका की बिक्री नहीं होगी तथा सार्वजनिक स्थल पर पान या पान मसाला थूकने वालों पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। बाजार में पूर्व की भांति एक दिन सिर्फ एक साइड ही खोलने की अनुमति होगी। उपजिलाधिकारी ने ठेले ठिलियां वालों को सलाह दी कि वह एक स्थान पर खड़े होकर जाम न लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।