–माफियाओं ने अधिकारियों के पहुंचने से पहले छिपाई मशीनें
कदौरा/जालौन। क्षेत्र में नियमों को ताक में रखकर खनन की सुर्खियां अखबार में बनने के बाद प्रशासनिक अमले द्वारा क्षेत्रीय कई घाटों में निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया गया एवं अनियमितताओं पर गौर करते हुए अवैध पिलर को ध्वस्त कराते हुए संचालित घाट कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए जिससे आस पास माफियाओं में हडक़ंप मच गया। वहीं घाट संचालकों ने अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही मशीनें छिपा दी गई।
गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्र बालू घाट भेंड़ी व हेमंतपुरा में मंगलवार को प्रशासनिक अमले में एडीएम प्रमिल कुमार द्वारा टीम सहित बालू घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें भेंड़ी खंड तीन व चार नंबर पर निरीक्षण करते हुए खंड चार में बने अवैध पिलर को तत्काल प्रभाव से हटवाया गया एवं सख्त हिदायत दी गई। वहीं इसके पश्चात हेमंतपुरा घाट पर भी आधिकारिक अमले द्वारा जांच पड़ताल की गई। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि भेंड़ी घाट पर प्रशासनिक अमले के पहुंचने से पूर्व ही घाट संचालकों को इसकी भनक लग चुकी थी जो आनन फानन घाट से अवैध मशीनों को ठिकाने लगाकर ईमानदारी का चोला पहनकर बैठ गए। साथ ही उक्त घाटों में नदी की तलहटी से मशीनों से गहराई कर खनन किया जाता है जिससे आसपास गांवों का जल स्तर घट चुका है। साथ ही सीमा से अधिक भूमि पट्टे से अवैध खनन किया जा रहा है। वही हेमंतपुरा में भी यही आलम देखने को मिला जहां मशीनें शक्तिमान की तरह घाटों से गायब हो गई। फिलहाल अधिकारियों द्वारा अनियमितताओं को लेकर घाट संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं जबकि उक्त क्षेत्रीय घाट संचालक नियमों को ताक पर रखकर राजस्व को घुन लगाने का काम करते हैं। रात होते ही उक्त संचालक ही माफिया बनकर एनआर व ओवरलोडिंग को अंजाम देते हैं एवं तमाम ट्रक क्षेत्र में बंद पड़े घाटों से भी रातोंरात बालू भरने का कार्य करते हैं। ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान से कहा गया कि इस सरकार में और पिछली सरकारों में घाट खनन मामलों में कोई अंतर नहीं है। वर्तमान सरकार में भी घाट संचालक व बालू माफिया मनमानी कर राजस्व चोरी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं एसडीएम कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि भेंड़ी व हेमंतपुरा में निरीक्षण किया गया है जिसमे भेंड़ी खंड चार में अवैध पिलर को हटवाया गया है एवं सख्त निर्देश देते हुए जांच कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर एडीएम प्रमिल कुमार, एसडीएम कौशल कुमार, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, सर्वेयर सहित थाना पुलिस टीम मौजूद रही।