हरदोई/रितेश मिश्रा। समाज सेवी योगेश मिश्रा “योगी” ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते चल रहे लाक डाउन में छूट मिलने के बाद अब लोगों ने बंद पड़े जरुरी कार्यो को चालू करना शुरू कर दिया है ऐसे में बैंकों में लंबी लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई है इन लाइनों को यदि बंद पड़े एटीएम चालू कर दिए जाएतो कम किया जा सकता है साथ ही आम जन मानस को राहत भी मिल जाएगी साथ एटीएम में जो भी गार्ड हो उसे सोसल डिस्टेंसिग का पालन कराने हेतु निर्देशित किया जाए व एटीएम में पर्याप्त मात्रा में सेनीटाइजर उपलब्ध कराया जाए व एटीएम मशीन को समय समय पर सेनीटाइज किया जाए जिससे संक्रमण के खतरे से आम जन मानस को बचाया जा सके इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा हरदोई के जिला अध्यक्ष पंडित शिवम् तिवारी जिला सचिव प्रांजल शुक्ल आदि मौजूद रहे !