– आपस में बातचीत करते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनायें रखें
कछौना/हरदोई। कछौना पतसेनी के सभागार में आहूत कोरोना निगरानी समिति प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित सभासदों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों से कहा कि अपने बार्ड में चोरी-छिपे आने वाले प्रत्येक प्रवासी श्रमिक की सूचना तत्काल प्रभाव से अधिशासी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को दें और उस व्यक्ति को पुलिस एवं चिकित्सकों के माध्यम से क्वाइंटाइन संेटर भेजकर उनके सैम्पल की जांच करायें और जांच के उपरान्त उन्हें 21 दिन के लिए होम क्वाइंटाइन करायें और आंगनबाड़ी उक्त व्यक्ति के घर के बाहर होम क्वाइंटाइन का पोस्टर लगाये प्रत्येक तीसरे दिन उनके व उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण भी करें। उन्होने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य जागरूक होकर अपने क्षेत्रों में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। विकास खण्ड सभागार में ग्राम पंचायत कछौना कोरोना निगरानी समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गांव कोरोना निगरानी समिति सक्रिय होकर प्रधान, सचिव, आंगनबाड़ी एवं कोटेदार आदि जागरूक लोग मिलकर गांव में आने वाले प्रवासी श्रमिकों की सूचना शीघ्र अपने खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को दें तथा गांवों में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक करे और बताये कि कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर साबुन से हाथ धोये और आपस में बातचीत करते समय कम से कम दो मीटर की दूरी बनायें रखें तथा निगरानी समितियों सक्रिय होकर अपनी जिम्मेदारी निभायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।