निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आने वाले प्रवासी श्रमिकों को लेकर किया प्रशिक्षित
कछौना/हरदोई। जिले में कोविड-19 का संक्रमण दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहा है जिसे रोकने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे मंगलवार को विकासखंड कछौना मौके पर पहुंच कर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। उन्होंने कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की और निगरानी समिति को प्रशिक्षण देकर उनको ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर उनकी जिम्मेदारी को तय किया।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज पतसेनी में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें प्रवासी श्रमिकों की संख्या की जानकारी ली। नोडल अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों का पूरा ब्यौरा रखें जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं व रोजगार से जोड़ा जा सके। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली और प्रत्येक कमरे में पेयजल के लिए पानी का घड़ा रखवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को स्वच्छता व भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। इसके बाद जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया, वहां पर मौजूद लिपिक जय बहादुर सिंह से प्रतिदिन भोजन करने वालों की संख्या की जानकारी ली। उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता ना करें।
इसके बाद ब्लॉक संसाधन केंद्र व ब्लॉक सभागार में संयुक्त रूप से अलग-अलग निगरानी समिति के प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निगरानी समितियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आप सभी को ज्यादा अलर्ट रहना है। प्रवासी लोगों पर कड़ी निगरानी रखनी है, उन्हें प्रत्येक दशा में 21 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहना है, जिनकी आप लोगों को समय-समय पर घर जाकर निगरानी करनी है। उनके घरों पर पोस्टर चस्पा करें जिसमें होम क्वॉरेंटाइन की तिथि अवश्य अंकित करें। कोरोना कॉल कोई सामान्य समय नहीं है। यह नए तरीके की महामारी है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा आप लोग सजग रहें। कोरोना ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है।
भारत में कोरोना वायरस ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच चुका है। इसलिए स्वयं व समाज को वर्तमान समय में बचाना है। हम सब मिलकर ठोस कदम उठाते हुए अपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें व सरकार की जो गाइडलाइन है कि आपस मे 2 गज की दूरी रखना, समय-समय पर हाथों को साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक धोना, घर से बाहर निकलने पर मॉस्क का सदैव प्रयोग करना या अन्य कपड़े से चेहरे को ढकना, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि का ईमानदारी से पालन करना है। यह अदृश्य दुश्मन के रूप में हमारे सामने खड़ा है।
कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को सजग रहना बेहद जरूरी है। सभी के सामूहिक प्रयास से ही इस जंग में जीत संभव है। निगरानी समिति को सजग रहकर समाज में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाना है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी क्वारंटाइन, राजस्व लेखपाल अशोक कुमार राजवंशी, कानूनगो राघवेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी विकास सिंह एलटी, अधिशाषी अधिकारी डॉ प्रकाश गोपालन, लिपिक जय बहादुर सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, नगर पंचायत कछौना के प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, सभासद जमील अहमद, सभासद रंजीत राव, सभासद अरविंद वर्मा”कुक्कू”, इरफान, प्रदीप कुमार, राजकुमार, मुकेश सिंह, सभासद अनुराधा, नवनीत कुमार, खंड विकास अधिकारी रोहिताश्व सिंह, एडीओ पंचायत मेवालाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय तिवारी, प्रभारी निरीक्षक आर. बी. सिंह सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे।