बावन/हरदोई। जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर प्रसाद व भोजन वितरण कर अविनाश मिश्रा व विनोद मिश्रा ने कोरोना मुक्त भारत के लिए बाला जी हनुमान मन्दिर पर की पूजा अर्चना व लोगो के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अविनाश मिश्रा ने बताया कि बजरंग बली ही कलयुग में मात्र एक ऐसे अवतार है जो धरती पर साक्षात् उपस्थित है। कष्ट के समय स्मरण करने पर संकट मोचन अपने भक्तों की रक्षा करते है और कष्टों का निवारण करते है।
इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है। हम सब ने अपने आराध्य प्रभु श्री राम और उनके भक्त हनुमंत लला से कोरोना मुक्त भारत व आम मानस के स्वस्थ जीवन की कामना की है। सोनू बाजपेई ने बताया की आज लॉक डाउन के दिन ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण के साथ प्रवासी मजदूरों व जरुरत मंद परिवारों में लगभग 300 लोगों को निःशुल्क भोजन पैकेट, फल, बिस्कुट, शीतल जल वितरण किया गया। भोजन पैकेट वितरण करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव की लिए जागरूक किया गया। आम जनमानस से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की गयी। इस मौके पर सहयोग करने वालों में संदीप शुक्ला, विवेक अवस्थी,सक्षम शुक्ला, सचिन मिश्रा, रामरक्षा आशु मिश्रा, शामिल थे।