उत्तर प्रदेशजालौन

गोहन में बीमार से हुई युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत

गोहन/जालौन। कोविड-19 बीमारी द्वारा माधौगढ़ तहसील में भी दस्तक देने की अफवाहों से प्रशासन हलकान एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। गोहन थाना अंतर्गत ग्राम गोहन निवासी प्रदीप कुमार उर्फ छुन्नू उम्र 34 वर्ष पुत्र रामकुमार मिश्रा पिछले 8 दिन से बीमार थे लेकिन इन्होंने अपनी जांच कराना मुनासिब नहीं समझा लेकिन स्वास्थ अधिक खराब होने पर उन्होंने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी। स्वास्थ्य विभाग की मदद से बीमार छुन्नू को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु तथा इलाज हेतु झांसी भेजा गया वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार प्रदीप अपनी निजी कार को कभी-कभी टैक्सी के रूप में भी उपयोग करके यात्रियों को ले जाता था। वह किसी मरीज को अपनी कार से झांसी ले गया था संभवत उसी से वह संक्रमित होकर बीमार हो गया। शुरू के दिनों में प्रदीप कुमार ने स्वयं को साधारण बीमार समझा किंतु बाद में अधिक परेशानी बढ़ जाने पर इलाज तथा जांच कराने के लिए वह उरई गए तो वहां से उन्हे झांसी भेज दिया गया जहां आज उसकी मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि मृतक छुन्नू की माता जी श्रीमती पुष्पा देवी उम्र लगभग 60 वर्ष भी अस्वस्थ हैं। मृतक प्रदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। वह अपनी पत्नी गुड़िया देवी दो पुत्र सत्यम (10 वर्ष), कृष्णा (6 वर्ष) का हंसते खेलते परिवार को बेसहारा छोड़ कर मौत की गोद में चला गया। मृतक प्रदीप की अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है इसलिए कोविड-19 से मृत्यु होना पुष्टिपरक नहीं है किंतु ग्रामीण तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर दहशत का माहौल बना रहे हैं। तहसील प्रशासन ने एहतियातन प्रदीप कुमार की मृत्यु के बाद समीपवर्ती ग्राम गढ़िया की ओर बांस बल्ली लगातार रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया है।
सावधानी की आवश्यकता :
सरकार द्वारा लोक डाउन में छूट दिए जाने से जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में लापरवाही बरती जा रही है उससे कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी के फैलने की आशंका बढ गई है अतः सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन तथा सैनिटाइजर, मास्क का उपयोग करते रहने एवं अनावश्यक ना घूमने की सावधानियां बरतनी होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button