– रक्तकणिका की टीम ने पूरे कोरोना काल मे 40 बार किया रक्तदान
उरई/जालौन। आज उरई स्थित अवध हॉस्पिटल एवं कान्हा हॉस्पिटल उरई में रक्त की जरूरत पड़ने पर “रक्तकर्णिका फाउंडेशन एवं महिला पतंजलि योग समिति” उरई के द्वारा रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमे ‘ओ’ पॉजिटिव और ‘बी’ पॉजिटिव की अति आवश्यकता पड़ने पर रक्त वीर जुबेर बैग ओ पॉजिटिव मनोज पुरवार ”ओ” पॉजिटिव। राजेश गौतम बी पॉजिटिव ने रक्त देकर दूसरों की जरूरत को पूरा किया।
रक्तकर्णिका फाउंडेशन की डॉक्टर ममता सवर्णकार ने मनोज पुरवार जुबेर बैग राजेश गौतम को दीर्घायु की कामना करते हुए सभी ने बधाइयां दी। एवं कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए रक्तदान एक महादान हैं जीवनदान हैं आपका रक्त दूसरों का जीवन हो सकता है हम ईश्वर की बनाई हुई कृति हैं ईश्वर के माध्यम से यदि हम अपने खून से किसी की जान बचा सकते हैं तो सभी को मिलकर वर्ष में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान से कभी भी किसी को खून की कमी नहीं होती ना ही कमजोरी होती है खून देने से यानी रक्तदान करने से व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है उसको हृदय की बीमारी नहीं होती शुगर की बीमारी नहीं होती वह स्वस्थ शरीर से हमेशा दीर्घायु जीता है। रक्त लेने वालों में अवध हॉस्पिटल से सावित्री देवी और जितेंद्र कुमार को ब्लड दिया गया उन्होंने रक्त वीरों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रवि राजावत अनुज नाग हिमांशु तिवारी राहुल गौतम दीपक वर्मा डॉ अरविंद श्रीवास्तव कन्हैया प्रमोद कुमार सुशील कुमार द्विवेदी राकेश कुमार उपस्थित रहे।