उत्तर प्रदेशजालौन

कोविड-19 महामारी से बचाव एवं संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

आयुष कवच कोविड एप का प्रचार प्रसार कर सभी को डाउन लोड करायें – जिलाधिकारी

उरई/जालौन। जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर ने बताया कि मांननीय मुख्य सचिव उ.प्र. शासन के पत्र द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव एवं इसके संक्रमण को रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान निम्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की गयी हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के अधिसूचित कोविड चिकित्सालयों में चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से निरीक्षण (राउण्ड) किया जाए तथा मरीजों को देखा जाए। पैरा-मेडिकल स्टाफ भी नियमित रूप से अपेक्षित देखभाल करें। अस्पतालों में चादर प्रतिदिन बदली जाए। सम्पूर्ण भवन में स्वच्छता हो एवं भोजन समय पर व अच्छी गुणवत्ता का हो। कोविड प्रभावित मरीजों से मुख्य चिकित्साधिकारी संवाद स्थापित कर उनसे फीडबैक लिया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी की दुकानों पर खाद्यान्न के समुचित वितरण हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करायेगे। इस कार्य हेतु शिक्षकों एवं ग्राम पंचायत या विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को भी लगाया जा सकता हैं। संबंधित उप जिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित करेगे कि प्रत्येक गोदाम तथा राशन की दुकान पर कहीं कोई घटतौली न हो। राशन की दुकानों पर पौस मशीनों भी क्रियाशील रहें। इनमें सेनिटाइजर या साबुन की व्यवस्था आवश्यक सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों तथा सभी असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था अवश्यक सुनिश्चित की जाए। उन्होेने बताया कि संबंधित उप जिलाधिकारी या खण्ड विकास अधिकारी या अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषदें या नगर पंचायतें एवं सक्षम अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी समस्त कोरेन्टाइन होम एवं आश्रय गृहों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए वहां पर भोजन स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि ‘आयुष कवच काविड‘ एप रोगों से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा उनसे बचाव करने में काफी उपयोगी हैं। अतः अभियान चलाकर समस्त शासकीय कर्मिकों एवं समस्त व्यक्तियों को इसे डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए तथा इसमें प्रगति लाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button