बिजली का निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस
उरई/जालौन। आज विद्युत विभाग परिसर उरई में जिला विद्युत संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा बिजली का निजीकरण करने हेतु इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 का मसौदा जारी करने का पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया। NCCOEEE के आह्वान पर देश के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ उत्तर प्रदेश के भी तमाम बिजलीकर्मियों ने काला दिवस मनाया। जिसके अंतर्गत जनपद/परियोजना के बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और इंजीनियर अपने कार्य पर रहते हुए पूरे दिन दाहिने बाजू पर काली पट्टी बांधकर निजीकरण हेतु लाए गए बिल का विरोध किया।अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रमुख सचिव इंजीनियर रामु गुप्ता उपाध्यक्ष, इं सुमित साहू, पुरुषोत्तम सिंह, इं राजेश पटेल, इं संजीव अहिरवार, इं कृष्ण मोहन, इं शिवम झा, इं सौरभ, इं सत्य प्रकाश, इं राजकुमार, इं राकेश, ओमप्रकाश, अजय कुमार, राजीव गौतम, गौरव पटेल, कर्णप्रताप, रामगोविंद उपस्थित रहे।