उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कोरोना संक्रमण के चलते अब शादी की परमीशन घर पर बैठे लें – एसडीएम

कोंच/जालौन। कोरोना संक्रमण के चलते शादी विवाह के लिए प्रशासन की परमीशन जरूरी है लेकिन अब इसे लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। एसडीएम अशोक कुमार ने एक आदेश जारी करके कहा है कि इसके लिए तहसील आने की जरूरत नहीं है बल्कि निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पूरित करके उसमें जो भी सूचनाएं चाहीं गईं हैं उन्हें भर कर पांच प्रतियां बनाएं जिनमें से एक प्रति आवेदक के पास रहेगी, एक प्रति संबंधित थाने को भेजी जाएगी, एक प्रति ग्राम निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान को देनी होगी तथा एक प्रति एसडीएम को उनके मेल आई डी या व्हाट्सएप्प नं. 9454416350 पर उपलब्ध करानी होगी। अगर एसडीएम की ओर से उस पर कोई आपत्ति नहीं जताई जाती है तो उसे स्वीकृत मान लिया जाएगा। शादी के दौरान लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button