कोंच/जालौन। कस्बे में बढते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पूरे कोंच को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है और यहां सभी तरह के व्यवसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है, यहां तक कि जरूरी चीजों जैसे किराना, सब्जी, दूध, दवा की दुकानें भी खोलने की अनुमति नहीं है। सभी वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। ऐसे में प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कस्बे के आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को दवा खरीदने में खासी परेशानी हो रही है। एसडीएम अशोक कुमार ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किया है कि उरई रोड से मारकंडेयश्वर तिराहा होकर नदीगांव रोड पर पडऩे बाले सभी मेडिकल स्टोर्स को खोलने की अनुमति दी जाती है।