कछौना/हरदोई। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गौसगंज के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम सिंह द्वारा कोविड-19 में लगे कोरोना योद्धाओं का फूल-माला से स्वागत कर उन्हें मॉस्क, सैनिटाइजर व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले कोरोना योद्धाओं में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, डाकघर स्टॉफ आदि शामिल रहे। इस अवसर पर रोहाणी मिशन के प्रदीप शर्मा, डॉ. राम सिंह, अवधेश, शरीफ, उस्मान, देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।