कोंच/जालौन। कोविड संक्रमित लोगों के संपर्कों मेें आने बाले लोगों के सैंपल इकट्ठा करने के लिए मंगलवार को उरई से मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग वैन आई थी और कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में बुलाए गए उन संपर्कों के सैंपल उठाए गए।
सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि वैन स्टाफ के इपीडियोलॉजिस्ट महेन्द्र कुमार, मनीष निरंजन, राजेश कुमार, स्टाफ नर्स विजय लक्ष्मी, एलटी पवनेश गौतम, सौरभ मिश्रा, अशफाक अहमद, आनंद भारती, देवकी नंदन तथा कोंच सीएचसी स्टाफ के मैत्रेय प्रभाकर, रामनारायण, अशोक दीक्षित आदि ने कुल 79 सैैंपल एकत्रित किए जिन्हेें टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा।