कोंच/जालौन। शासन द्वारा सोमवार 8 जून से सभी मंदिरों के कपाट श्रद्घालुओं के लिए खोलेे जानेे केे आदेशों के बाद कोंच के भी धर्मस्थल आम श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए गए लेकिन कंटेनमेेंट जोन मेें पडऩेे बालेे मंदिरों के कपाट सोमवार को बंद रहे जबकि अन्य मंदिरों मेें छिटपुट श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे जिन्हें कोविड के नियमों के तहत दर्शन कराए गए। इस दौरान श्रद्घालुओं से भगवान को प्रसाद नहीं चढवाया गया और न ही चरणोदक प्रदान किया गया। गौरतलब हैै कि नगर के सबसे ज्यादा श्रद्घा के केन्द्र बड़ी माता मंदिर और सिंह वाहिनी मंदिर कंटेनमेंट जोन में हैं और इन मंदिरों के आसपास ढाई सौै मीटर इलाके सील किए गए हैं। सिंह वाहिनी मंदिर पिछले दिनों महिला के कोविड संक्रमित निकलने के कारण गांधीनगर इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाए जानेे के कारण उसके अंदर आ गया है, जबकि बड़ी माता मंदिर भगतसिंह नगर इलाके में पड़ता हैै जिसेे कोविड संक्रमित अधेड़ जिसकी मौत हो चुकी है, के कारण कंटेनमेेंट जोन बनाया गया है। इसकेे अलावा कुछ और छोटेे छोटेे मंदिर भी इन इलाकों मेें पड़ते हैं जिनके भी कपाट बंद रहे। इनको छोड़ कर अन्य मंदिरों हुल्कादेवी मंदिर, कालीजी, केलादेवी, दोहर महावीर मंदिर, पंचमुखी हनुमान, गुदरिया हनुमान, मारकंडेयश्वर, सिद्घेश्वर, भूतेश्वर आदि में श्रद्घालु दर्शनों के लिए पहुंचे लेकिन उनकी संख्या भी अंगुलियों पर गिनने लायक रही।