– पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया मनमानी का आरोप एट/जालौन। गर्मी शुरू होते ही नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत शुरू हो जाती है। उच्चाधिकारी भले ही मीटिंग कर पेयजल की किल्लत को दूर करने हेतु विभागीय अधिकारियों तथा ग्राम के जिम्मेदार कर्मचारियों को निर्देशित करते हैं किंतु ज्यादातर गांवों में गर्मी शुरू होते ही हैंडपंप जवाब दे जाते हैं और पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। जिम्मेदारों को लिखित जानकारी देने के बावजूद वह इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसा ही एक मामला नगर एट के वार्ड नंबर एक के धगुवां रोड का सामने आया है जहां संत कुमार वर्मा के घर के सामने लगा हैंडपंप करीब पंद्रह दिन से खराब पड़ा है। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई किंतु अभी तक हैंडपंप न सुधरने से वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैंडपंप खराब होने से लोगों को दूरदराज से पानी भरना पड़ता है। दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी जब हैंडपंप नहीं सुधरा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रोड पर पानी के बर्तन रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मोहल्ले के शकूर खान, नवल किशोर, मुन्नी, गिरजा, रजनी, गुड्डी, शकुंतला, हंसमुखी, जयनारायण, रोहित, रविंद्र, भवानी शंकर, रामकुमार वर्मा, लखनलाल, जालिम सिंह, मोहन कुशवाहा, सोनू गोस्वामी आदि लोगों ने जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए बताया कि दो सप्ताह से खराब पड़े हैंडपंप के कारण उनके सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। वह दूरदराज से पानी लाने को मजबूर हैं। मोहल्लेवासियों ने कहा कि जल्द हैंडपंप नहीं सुधरा तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।