हरदोई/रितेश मिश्रा। भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत ने बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई जाए, जिससे इस पर लगाम लग सके। हरदोई को अधिक सहयोग, संरक्षण और सहायता की आवश्यकता है। रोकथाम के लिए विशेष प्रावधान करने होंगे और अधिक सतर्क होना होगा। इसके दौरान सांसद जय प्रकाश रावत ने कोरोना से सावधानी बरतने की हरदोई वासियो से अपील की कि मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करे केन्द्र सरकार व राज्य सरकार हर उचित कदम उठा रही हैं। जल्द हम सभी लोग मिलकर कोरोना की लड़ाई जीतेंगे। इस मौके पर प्रदीप पाठक, प्रियम मिश्रा, श्यामू त्रिवेदी, सुशील गुप्ता, जितेंद्र सिंह, आनन्द सिंह, दिलीप गुप्ता, सूरज पाठक, आशीष त्रिवेदी, अमित वर्मा, गौरव दीक्षित, मनोज वर्मा, दिनेश पाल, आदि लोग मौजूद रहे।