बावन/हरदोई। वाहन चेंकिग अभियान के तहत चौकी इंचार्ज बावन के नेतृत्व में सवायजपुर मार्ग पर नहर के पास सघन वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया। वाहन चेंकिग अभियान की खबर लगते ही वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया। बाइक पर तीन सवारी, माक्स, बिना हेलमेट, तथा बिना कागजात के कई वाहनों के चालान काटे। इसके तहत वाहन चालकों को चेतावनी भी दी कि वे नियमों के अनुरूप सड़काें पर संचालन करें और खुद के साथ ही अन्य लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करें। चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह ने बताया कि चलाए गए चेंकिग अभियान के तहत 12 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इस अवसर राम सिंह, गौरव कैलाश सहित पुलिस बल के साथ मौजूद रहे