जालौन। सदर विधायक ने नगर में जनसंपर्क कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने रविवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लडऩा होगा। बाहर से आए प्रवासी मजदूर जब तक क्वारंटीन हैं उन्हें राहत सामग्री वितरित की जा रही है। वहीं जिनके राशन कार्ड नहीं हैं उनके राशन कार्ड बनवाकर उन्हें राशन का वितरण कराया जा रहा है ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। यदि कोई परेशानी हो तो उन्हें बताएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग हर हाल में जीतना है। इसके लिए जो नियम बताए गए हैं उनका पालन अनिवार्य रूप से करें। घर से बाहर निकलते ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें जहां तक संभव हो घरों पर ही रहें। यदि किसी काम से घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे भी सुरक्षित रहें।