उत्तर प्रदेशजालौन

ओवरलोड ट्रक खराब होने की वजह से लगा जाम

कुठौंद/जालौन। इस समय ओवरलोड वाहन की आवाजाही में अचानक से बढ़ोत्तरी हो गई है। रोड पर खड़े होकर देखा जाए तो एक मिनट में कई दर्जन ओवरलोड बालू लदे ट्रक निकलते देखे जा सकते हैं लेकिन अगर बात ओवरलोडिंग की करें तो प्रदेश की योगी सरकार ने ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है फिर भी ओवरलोड बालू लदे ट्रक सडक़ों को खराब कर रहे हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज सुबह चार बजे के आसपास यमुना पुल पर दो ओवरलोड ट्रक खराब हो जाने के कारण कई किलोमीटर और कई घंटे जाम के झाम में वाहन फंसे रहे। जाम इतना भीषण था कि देखते देखते जनपद की सीमा लांघते हुए पड़ोसी जनपद औरैया की सीमा में लगभग छह किलोमीटर अंदर प्रवेश कर गया। आज पहली बार इतना बड़ा जाम कुठौंद में लगभग पंद्रह किलोमीटर लंबा लगा रहा।
चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह को जाम की जानकारी हुई तो तुरंत कांस्टेबिल आशीष कुमार, अजय, आकोल दुबे के साथ मौके पर पहुंचकर खराब ट्रकों को क्रेन की मदद से बीच रास्ते से अलग कराया। चौकी इंचार्ज की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम के झाम से निजात मिल सका। जाम में फंसे वाहनों की संख्या लगभग नौ सौ रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button