– कोंच और नदीगांव में पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठकें कर बताए शासन की गाइडलाइन के विंदु कोंच/जालौन। सोमवार 8 जून से खुल रहे मंदिरों और मस्जिदों में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होनेे देने और शासन द्वारा बताए गए नियमों की जानकारी देने को लेकर पुलिस विभाग ने धर्मगुरुओं के साथ बैठकें करके उन्हें जता दिया है कि किस तरह से उन्हें शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को धर्मस्थलों में प्रवेश देना है।
नदीगांव थाने में आहूत बैठक में एसएचओ विनय दिवाकर ने लोगों को नई गाइडलाइन के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए धर्मस्थलों को खोलना है, मंदिर या मस्जिद में एक बार में सिर्फ पांच पांच लोग ही जा सकेंगे, खोलने से पूर्व धर्मस्थलों को सेेनेटाइज कराना भी जरूरी है।
इस दौरान अवध पटसारिया, उमाकांत तिवारी, खलील खां, कल्लू खां, उस्मान खां, मुन्नालाल तिवारी, लल्ला मिश्रा, विनोद गुबरेले, चंद्रप्रकाश सोनी, अनुपम, नंदलाल चौरसिया, डॉ. शुभम मिश्रा आदि मौजूद रहे। कोतवाली कोंच में भी धर्मगुरुओं के साथ प्रशासन ने बैठक कर गाइडलाइन समझा दी है और उसी के अनुरूप मंदिर मस्जिद खोलने के लिए कहा है। इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार, कोतवाल इमरान खान आदि मौजूद रहे।