कोंच/जालौन। बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे छानी के एक शिक्षक की बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों नेे उस समय एक लाख रुपए पार कर दिए जब वह नदीगांव रोड पर बाइक खड़ी करके सब्जी खरीदने लगा। समझा जा रहा है कि शिक्षक जब बैंक से पैैसे निकाल कर ले जा रहा था तभी टप्पेबाज उसके पीछे लग गए होंगे और मौका हाथ लगते ही काम उठा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी निवासी शिक्षक सुशील कुमार पटैरया पुत्र राम कुमार पटैरया ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह उर्दू प्राथमिक विद्यालय नदीगांव में शिक्षक के पद पर तैनात है, 23 अक्टूबर की दोपहर लगभग एक बजे वह कोंच गल्ला मंडी स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में पैसेे निकालने आया था और एक लाख रुपए निकाल कर बाइक की डिग्गी में रुपयों का थैला रख लिया। गांव लौटते समय वह नदीगांव रोड पर वह बाइक खड़ी करके सब्जी खरीदने लगा। इसी बीच किसी ने डिक्की का ताला तोड़ कर रुपयों सेे भरा थैला पार कर दिया। थैले में कुछ जरूरी कागजात भी थे। काफी खोजबीन करनेे पर भी थैला नहीं मिला। उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार घट चुकी हैं जब ग्राहक बैंक शाखा सेे पैसे निकाल कर ले जा रहे थे औैर उनकेे साथ टप्पेबाजी हो गई।