– नगर पालिका में हुई निगरानी समिति की बैठक में डीएम के हवालेे सेे दिए निर्देश
– अगले दो दिन और कोंच में रहेगी मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग वैन कोंच/जालौन। कस्बे में हर वार्ड में बनी निगरानी समितियों के प्रमुखों के साथ बैठक करते हुए शुक्रवार को एसडीएम ने निर्देश दिए कि जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उनकी जांच हर हाल में करानी होगी ताकि उनको उस बीमारी से त्वरित रिकवर कराया जा सके। जिलाधिकारी के हवाले से एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करते हुए इस कार्य को प्रमुखता से करना है। अगले दो दिन और कोंच में रहेेगी मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग वैन।
नगर पालिका के सभागार में शुक्रवार को एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता एवं ईओ बुद्धि प्रकाश की मौजूदगी में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम ने कहा, ऐसे लोग जो पचपन बर्ष से अधिक हैं और हृदय रोग, कैंसर, हाई ब्लड प्रैशर, मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित हैैं वह लोग अपनी कोविड जांच हर हाल में करा लें जिससे संक्रमित पाए जाने पर पहली ही स्टेज में उसको कवर किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में इसके परिणाम बहुत ही घातक हो सकतेे हैैं।
मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग वैन अगले दो दिन और कोंच में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने हर वार्ड में बनी निगरानी समितियों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने और लोगों को इस काम के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के दौरान जो लोग छूट गए हैं वह भी अपनी जांच जरूर करा लें। इस दौरान पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा, डॉ. आरके शुक्ला, आरआई सुनीलकुमार, एआरओ याकूब हसन, सागर चौकी इंचार्ज संजीव कटियार, सभासद सुनील शर्मा, बादामसिंह कुशवाहा, जाहिद, कृष्णा झा, अनिल पटैरया, नरेश वर्मा, शकील मकरानी, सुशीलकुमार आदि मौजूद रहे।