Uncategorized

डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने पांच सूत्रीय ज्ञाप दिया

उरई/जालौन। जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल-डीजल के मूल्यों मे अभुतपूर्व बढ़ोत्तरी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा जबरन बसूली को रोके जाने की मांग को लेकर पांच सूत्रीय लिखित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के द्वारा राष्ट्रपति को भेजा।
ज्ञापन मे बताया गया कि लाॅकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पैट्रोल व डीजल पर लगने वाले केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों मे बार-बार की गयी अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी है। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पैट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त मे मुनाफाखोरी कर रही है। मोदी सरकार द्वारा एक मई 2014 मे पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रूपये प्रति लीटर व डीजल पर 3.46 रूपये प्रति लीटर था पिछले सालों मे केन्द्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क मे 23.78 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रूपये प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी कर दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले छह सालों मे भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क मे 258 प्रतिशत तथा डीजल के उत्पाद शुल्क मे 820 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। केवल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क मे बार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले छह सालों मे 18 लाख करोड़ रूपये कमा लिये। तीन माह पहले लाॅकडाउन लगाये जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर तो मुनाफाखोरी और जबरन बसूली की सभी हदें पार कर दी गयी है। मार्च 2020 मे पेट्रोल व डीजल के मूल्य मे 3 प्रति लीटर की बढोत्तरी की गयी है। 5 मई 2020 को मोदी सरकार ने डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क मे 13 रूपये प्रति लीटर और पेट्रोल मे 10 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गयी। 7 जून 2020 से लेकर 24 जून 2020 तक (18 दिन) पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढ़ायें। जिससे डीजल का मूल्य 10.48 रूपये प्रति लीटर एवं पेट्रोल 8.50 रूपये प्रति लीटर बढ़ गया। पिछले साढ़े तीन महीनों मे सरकार ने देश के नागरिकों का ज्यादा से ज्यादा शोषण किया है। देश के नागरिकों से छल करने और उनकी गाढ़ी कमाई की जबरन बसूली का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पिछले कुछ महीनों मे कच्चे तेल के भाव कम हुये है। ऐसी स्थिति मे कांग्रेस कमेटी ने देश के राष्ट्रपति से आग्रह करते हुये कहा है कि 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क मे की गयी सभी बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लिया जाये। जिससे की देश के नागरिकों को इस हाल मे उसका लाभ पहुंच सके। इस दौरान ज्ञापन देने मे प्रमुख रूप से अनुज मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, सोनू गुर्जर, दिलीप राजपूत, अरविन्द दुवे, अमित पाण्डेय, संतोष ठाकुर, राजीव नारायण, सुरेश कुमार दीक्षित, गुलाब खान, शेर दोहरे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button