कालपी/जालौन। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान का जिला महामंत्री रविंद्र वर्मा को मनोनीत किया गया। कालपी नगर के मोहल्ला मनीगंज निवासी रविंद्र वर्मा पुत्र चंद्रशेखर को यह दायित्व प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र (अजा.जजा.प्रभाग) के क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार वर्मा ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आशा कि है कि आप अभियान का विस्तार करेंगे एवं अभियान अभियान के कार्यों को सिद्ध करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। रविंद्र वर्मा को दायित्व दिए जाने से नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, अवधेश तिवारी, सुनील गुप्ता, सुरजीत सिंह, राजेंद्र साहू, मयंक श्रीवास, हर्षित खन्ना आदि ने हर्ष व्यक्त किया।