मौरम के अवैध खेल पर नहीं लग पा रहा अंकुश

कदौरा। प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी मौरम के अवैध खेल पर अंकुश लगता नहीं लग पा रहा है। मौरम माफिया कोई भी हथकंडा अपनाने में लगे हैं जिससे जिम्मेदारों की आंखों में धूल झोंकी जा सके।
कदौरा थाना क्षेत्र में प्रशासन लगातार यह दावा करता है कि ओवरलोड मौरम के ट्रकों का संचालन नहीं हो रहा है। प्रशासन के आदेश के उलट कभी भी सुबह से शाम तक देखा जाए तो पूरा दिन ओवरलोड ही निकला करते हैं। बेतवा नदी से चलने वाली सारी खदानों में लगातार ओवरलोड खनन हो रहा है। मौरम के ओवरलोड ट्रक निकाले जाते हैं। प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मौरम के ओवरलोड ट्रक निकलते हैं। स्थानीय प्रशासन की सहमति से निकलने वाले ट्रकों की शिकायत के लिए जब ग्रामीण अधिकारियों को फोन लगाता है तो नंबर ही बंद मिलते हैं। लोगों का कहना है कि कई बार सूचना देने के बाद भी अंकुश नहीं लग रहा है। लगातार खनन माफिया ओवरलोड ट्रकों को निकाल रहे हैं। लोकेशन माफिया भी इस खेल में शामिल रहते हैं और जैसे ही अधिकारी की सूचना मिलती है तो ओवरलोड ट्रकों का रुकवा देते हैं। खदान संचालक नियमों को ताक पर रखकर पोकलैंड मशीनों से खनन करने में जुटे हुए हैं। न ही सीमा का ध्यान है न ही जलधारा का ध्यान। वहीं अधिकारी भी छापेमारी के दौरान खानापूर्ति कर चले जाते हैं।
कोरोना कर्फ्यू का भी नहीं भय –
लोकेशन माफियाओं को कोरोना कर्फ्यू का भी भय नहीं है। लोकेशन माफिया लोकेशन देने के लिए नजरें लगाए बैठे रहते हैं। कई जगह लोकेशन माफिया पूरा दिन स्कार्पियो गाड़ी से लोकेशन देते नजर आते हैं।